लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है. इस बीच यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन
संपन्न हुआ है. 21 जिलों में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं तो 1 सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.
उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने के बाद 53 सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. इसी दिन 3 बजे बाद मतगणना होगी.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत, शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसीको लेकर सपा-भाजपा आमने सामने है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जहां चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर ‘अलोकतांत्रिक’ हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार किया. सिंह ने एक बयान में कहा था, अखिलेश यादव का लोकतांत्रिक मूल्यों की दुहाई देना, शोभा नहीं देता है.