लखनऊ। आज 5 सितंबर 2024 को हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेज की विभिन्न शाखाओं में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के तत्वाधान में महाविद्यालयों द्वारा एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 राम सिंह यादव जी (अध्यक्ष, हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेज), इं0 अनुराग (प्रबन्ध निदेशक), प्राचार्या डॉ0 अनामिका श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार, प्राचार्या डॉ0 चित्रा त्रिपाठी, प्रधानाचार्या प्रतिभा पाण्डेय, प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या नीतू रस्तोगी, प्रभारी यामिनी तिवारी उपस्थित रही। उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के अध्यक्ष अनीश रजा द्वारा महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं को शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में हीरालाल यादव कृषि महाविद्यालय द्वारा एक पेड़ शिक्षक के नाम के अन्तर्गत पौधारोपण भी किया गया। मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त शाखाओं के प्राचार्य/प्राचार्या, प्रधानाचार्यो एवं प्रभारियों को सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र/छात्राओ को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।