यूपी कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता (Taekwondo Cup 2025) बॉक्सिंग हॉल चौक स्टेडियम लखनऊ में दिनांक 30, 31 जनवरी 2025 को संपन्न हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रैंडमास्टर गौरव द्वारा किया गया जिसमें पूरे राज्य से लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया जिसमें अवध कॉलेजिएट के पुरुष क्योंरुगी वर्ग में आरुष सिंह, नैतिक यादव, धैर्य चतुर्वेदी,पुलकित श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा, प्रखर सिंह, और निखिल ने गोल्ड मैडल, अभिजीत कुमार,रितेश यादव,सूर्यांश यादव, अवनीश कुमार,कौस्तुभ मनी पांडे तथा कृषभ तिवारी ने सिल्वर मेडल एवं सक्षम अनुराग सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में पलक सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर खुशी तथा उन्नति मिश्रा ने पुमसे प्रतियोगिता में ब्रोंज तथा सिल्वर मेडल प्राप्त कर अवध कॉलेजिएट का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवध कॉलेजिएट के संस्थापक प्रबंधक श्री सर्वजीत सिंह जी और निर्देशिका जतिंदर वालिया ने विजेता खिलाडियों को एवं उनके कोच घनश्याम शर्मा को बधाई दी।
प्रतियोगिता में डॉक्टर ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगत्यानि विशिष्ट अतिथि रहे तथा उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरण किया तथा ग्रैंड मास्टर ने गोल्ड एवं सिल्वर विजेता खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर विजेता खिलाड़ियों का चयन कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।