स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई अपने कस्टमरों के लिए हमेशा नए सुविधाओं को लेकर काम करता है। इस बीच कोरोना महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए बैंक ने डोरस्टेप बैंकिंग की शुरुआत की है। इस सर्विस में कैश निकालने, नया चेकबुक संबंधित कई सुविधा मिलती है।एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। लिखा कि अब बैंक आपके दरवाजे पर है। डोर स्टेप बैंकिंग के लिए आज ही रजिस्टर करें। अधिक जानकारी के लिए लिंक https://bank.sbi/dsb पर जाएं। या टोल फ्री नंबर 1800 1037 या 1800 1213 721 पर कॉल करें।
डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधाएं
1. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए बैंक शाखा में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
2. पैसे जमा करने और निकाने की अधिकतम सीमा 20 हजार रुपए प्रतिदिन है।
3. सभी नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपए+जीएसटी और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपए +जीएसटी है।
4. रकम निकाने के लिए चेक के साथ विड्रॉल फॉर्म के साथ पासबुक की लगेगी।
5. एसबीआई की ये सुविधा ज्वाइंट अकाउंट, माइनर अकाउंट, नॉन पर्सनल अकाउंट के कस्टमरों को मिलेगा।
6. जिन ग्राहकों का पता होम ब्रांच के 5 किमी के अंदर हैं उन्हें सर्विस का लाभ मिलेगा।