लखनऊ। अवध कॉलेजिएट की रामगढ शाखा, दरोगा खेड़ा शाखा, एवं पारा शाखा में 29 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक “RAZZMATAZZ ” नामक मिनी वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह के लिए सभी शाखाओं को भव्यता से सजाया गया व् अभिभावकों के लिए हाई टी की व्यवस्था की गयी। सभी शाखाओं की प्रधानाचार्यों द्वारा अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं गयी। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों द्वारा भक्तिपूर्ण नृत्य एवं वंदना का प्रदर्शन हुआ, छात्रों द्वारा स्कूल गान अवध एंथम के साथ माता-पिता का स्वागत किया गया।
आदरणीय प्रबंधक महोदय सर्वजीत सिंह और निदेशिका महोदया जतिंदर् वालिया एवं सह निदेशिका डॉ ब्रह्मजोत कौर को विशेष हस्तनिर्मित उपहार भेंट किए गए जिनको की बच्चो द्वारा विभिन्न थीम्स के हिसाब से तैयार किया गया था। मैथ मेनिया, जंगल रिदम, मोबाइल उन्माद और माता-पिता को सलाम जैसे कार्यक्रमों के साथ उत्सव जारी रहा। शिव तांडव, हनुमान चालीसा ने जहां अभिभावकों को भावात्मक उन्माद दिया वही रोबोटिक्स, पेंडोरा बॉक्स, छात्रों के अंग्रेजी और फ्रेंच में गायन प्रदर्शन, मेन्टल मैथ डांस, NCC प्रेजेंटेशन, म्यूजिक बैंड प्रदर्शन व् टायक्वोंडो डिस्प्ले ने उन्हें आश्चर्य चकित किया और ये बोलने के लिए मजबूर किया की अवध कॉलेजिएट में सर्वांगीण विकास को महत्ता दी जाती है।
आदरणीय प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया की अवध कॉलेजिएट में हर संभव प्रयास किया जाता है बच्चो को सभी आधुनिक सुविधाएं कम फीस में दी जाएँ , आदरणीय निर्देशिका जतिंदर वालिया ने अभिभावकों को कई टिप्स दिए जिससे कि हम बच्चो को मानसिक रूप से सपोर्ट कर सकते हैं और संयुक्त निर्देशिका महोदया डॉ. ब्रह्मजोत कौर ने छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी प्रेरित किया और बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि स्कूल को फैक्ट्री लर्निंग न करा के बच्चो को आने वाले समय के हिसाब से तैयार करना पड़ेगा। बच्चों ने उत्साहपूर्वक नृत्य प्रस्तुति द्वारा स्वर्गीय सर रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बहुमुखी एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनकी मेहनत की सराहना की गई। अभिभावकों ने विद्यालय के संबंध में अपने विचार साझा करके छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन के अथक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में माता-पिता युवा चैम्प्स के हैप्पी एंडिंग गाने पर शानदार नृत्य देखकर रोमांचित हो गए, जिससे उत्सव का माहौल बन गया। अंत में दरोगा खेड़ा शाखा की प्रधानाचार्या इंदु चंदेल, रामगढ़ शाखा की प्रधानाचार्या नीरजा सिंह एवं उप प्रधानाचार्या अनीता शर्मा व पारा शाखा की प्रधानाचार्या शिल्पी वाजपेई ने अभिभावकों का धन्यवाद किया उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में प्राइमरी व जूनियर विंग की प्रभारियो ने अपना संपूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।