लखनऊ, 12 अप्रैल 2025। भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में एक भव्य व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता, सेमिनार, पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन राम सिंह यादव द्वारा डॉ. अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में कुमारी वैष्णवी, वैभव शर्मा, आस्था एवं सानिया विजेता रहीं। चेयरमैन राम सिंह यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर जी के जीवन, संघर्ष व उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अंबेडकर जी के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक इंजीनियर अनुराग, प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एकता, डॉ. जे.पी. सिंह, समस्त फैकल्टी सदस्य एवं बड़ी संख्या में लॉ के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम श्रद्धा, ज्ञान और प्रेरणा का संगम रहा, जिसने छात्र-छात्राओं में डॉ. अंबेडकर जी के समानता, न्याय और अधिकारों के मूल्यों के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को प्रबल किया।