आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद सभी के मन में यही सवाल है की क्या इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम में कोई बदलाव करते हैं या नहीं.
वहीं कुछ दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम को इस मैच में बिना किसी बदलाव के ही मैदान पर उतरना चाहिए. तो आइए आपको बताते हैं के इस बड़े मुकाबले में कप्तान विराट कोहली किस प्लेयिंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
हार्दिक के खेलने पर संशय बरकरार
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप आर्डर में कोई बदलाव होने की संभावना काफी काम नज़र आ रही है. लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय अभी भी बरकरार है. बता दें की हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से कुछ ख़ास योगदान नहीं दे सके थे.
इसके अलावा वो चोट के चलते फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे. ऐसे में भारतीय टीम उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेयिंग 11 में शामिल करने के बारे में सोच सकती है. शार्दुल अच्छी तेज़ गेंदबाजी करने के साथ साथ निचलेक्रम में आ कर बड़े बड़े शॉट्स खेलने में भी पूरी तरह से सक्षम हैं.
रविचंद्रन अश्विन को भी मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने का फैसला किया था.लेकिन वरुण इस मुकाबले में एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे थे. ऐसे में इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर उतरने का फैसला ले सकती है. इसके अलावा टीम के तेज़ गेंदबाजों में कोई भी बदलाव होने की संभावना कम ही है. इसके अलावा हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बिना किसी बदलाव के ही इस मुकाबले में उतरने का फैसला ले सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या / शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती / रविचंद्रन आश्विन, जसप्रीत बुमराह