भारतीय टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। जिसमे भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना रखी है। पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को अपनी धमाकेदार पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का इनाम मिला है।
ICC रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने नंबर एक का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। जानिए क्या है पूरी बात..
जेसन होल्डर को हटा कर रविंद्र जडेजा बने नंबर एक खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा को इसका इनाम मिला है। पांच साल के बाद वो ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को एक स्थान पछाड़कर रविंद्र जडेजा नंबर वन तक पहुंचे हैं। जेसन होल्डर को एक स्थान का घाटा हुआ है अब वो दूसरे स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 406 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है। जबकि जेसन होल्डर 382 अंक के साथ अब दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें, रविंद्र जडेजा अगस्त 2017 में आ से लगभग 5 साल पहले भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक को पोजिशन पर पहुंच चुके थे। हालांकि वो एक हफ्ते से ज्यादा इस स्थान पर नहीं रह पाए थे।
ICC ने कहा “जडेजा की अच्छी पारी के बाद मिला मुकाम”