लखनऊ। बुधवार 09 अक्टूबर को हीरालाल यादव बालिका डिग्री कालेज, सरोजनी नगर, लखनऊ में विभिन्न पाठ्क्रम की नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत समारोह अत्यन्त धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय प्रबन्धक रामसिंह यादव, प्रबन्ध निदेशक इं0 अनुराग, निदेशिका इं0 तनुष्का के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ0 चित्रा त्रिपाठी, प्रधानाचार्या प्रतिभा पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या नीतू रस्तोगी उपस्थित रहीं। प्राचार्या डॉ0 अनामिका श्रीवास्तव ने नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि कभी प्रतिकूल परिस्थितियों से घबराना नहीं है सदैव आशावान बने रहे। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहें।
तत्पश्चात विभिन्न संकायों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अनन्तर ही मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी0ए0 से विजेता खुशी सिंह उपविजेता उंजेला खान, बी0एस-सी0 से प्रीति पटेल विजेता पारूल यादव उपविजेता, वाणिज्य से विजेता दिव्यांशी साहू उपविजेता जसलीन कौर, शिक्षा संकाय से विजेता चारू श्रीवास्तव उपविजेता, प्रियंका मेहर, एम0ए0 से विजेता यशिका द्विवेदी उपविजेता प्राची मिश्रा, एम0कॉम0 से सारिका सिंह विजेता यशी सिंह उपविजेता, चुनी गयी।
निदेशिका इं0 तनुष्का जी ने विजेता छात्राओं को क्राउन एवं सैशे पहनाया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेयी छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किये। छात्राओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि आप सबको आत्म निर्भर बनना चाहिए। आपके अन्दर सही और गलत निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। आप सब लोग बहुत ऊँचाइयों तक पहुँचें। मंच का सम्पूर्ण संचालन एम0 ए0 की आरती एवं शिक्षा संकाय की आद्या तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रागिनी मिश्रा के द्वारा किया गया।