हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद है और इसके लिए हम अपने वॉर्डरोब में तरह-तरह के बदलाव करते रहते हैं। बदलते समय में इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न के अलावा इंडियन लुक को भी काफी कस्टमाइज किया जा रहा है लेकिन आज भी व्हाइट कुर्ती का ट्रेंड देखने को मिल रहा है।व्हाइट कुर्ती को स्टाइल करने के कई तरीके हैं।
आपको एक-दूसरे से बिल्कुल अलग दिखने में मदद करता है। तो आइए जानें कि कैसे आप सफेद कुर्ती को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और अपने सिंपल लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं।
दुपट्टे के लिए
इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ चिकनकारी ने डिजाइन किया है। वहीं इस लुक में चिकनकारी कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो के साथ कलरफुल दुपट्टे को स्टाइल किया गया है। आपको बता दें कि इस लुक को सिल्क फैब्रिक से बने स्कार्फ के साथ स्टाइल किया गया है, लेकिन आप इसे मल्टी कलर स्कार्फ के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
सब सफ़ेद दिखावट
अगर आप सिंपल कुर्ती को स्टाइल करना चाहती हैं तो कुर्ती के डिजाइन से मिलता-जुलता प्लाजो या पायजामा पहन सकती हैं। इनमें आपको सिंपल से लेकर चिकनकारी या डोरा वर्क तक कई वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह के लुक के साथ आप हैवी डिज़ाइनर स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं या बोल्ड कोहल आई मेकअप लुक चुन सकती हैं।वहीं, अगर आप चिकनकारी और अन्य प्लेन डिजाइन से थक चुकी हैं तो आप कुर्ती में इस तरह का वाइड लेस वर्क डिजाइन पा सकती हैं। आप इस तरह की कुर्ती के साथ चूड़ीदार पायजामा स्टाइल कर सकती हैं।