लखनऊ। अखिल भारतीय पर्वतीय उत्तराखंड महापरिषद आगामी 25 नवंबर 2024 को स्व० डॉ० दिलीप सिंह बाफिला जी की जयंती पर पर्वतीय समाज व सर्व समाज के लोगों को प्रेस क्लब लखनऊ में सम्मानित करेगा। महापरिषद के मुख्य संयोजक डॉ योगेश तिवारी, संयोजक डॉक्टर समिता सिंह बाफिला, अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष शंकर पांडे, व महासचिव गोपाल सिंह गैलाकोटी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह संस्था फर्म सोसाइटी एक्ट 1860 के अधीन रजिस्टर्ड है तथा महापरिषद द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2024 समय 4:30 बजे अपराह्न प्रेस क्लब लखनऊ में हिमालयन इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष व पर्वतीय महापरिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व० डॉ० दिलीप सिंह बाफिला जी की जयंती मनाएगा।
इस अवसर पर पर्वतीय समाज के उन व्यक्तियों को जिन्होंने स्व० डॉ० दिलीप सिंह बाफिला जी के नेतृत्व में पर्वतीय समाज को आगे बढ़ाने व समाज की एकता के लिए कार्य किया उनको अखिल भारतीय पर्वतीय उत्तराखंड महापरिषद सम्मानित करेगा।