लखनऊ, 19 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा फरा नदीम ने अपनी प्रेरणादायी कविताओं के संग्रह ‘स्ट्राइडिंग हार्ट्स’ के द्वारा लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस किताब में फरा नदीम ने बाल एवं युवा पीढ़ी की मानवीय एवं बाल सुलभ भावनाओं को बड़े ही मनमोहक ढंग से अपनी कविताओं द्वारा अभिव्यक्त किया है। सी.एम.एस. छात्रा की यह पुस्तक आज की विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकों में से एक है और अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट, किंडल एवं अमेजाॅन वल्र्डवाइड पर उपलब्ध है। फरा नदीम की प्रेरणादायी कविताओं को कानपुर रोड स्थित सी.एम.एस. के एफएम रेडियो स्टेशन से प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा के अत्यन्त उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी तथा मौलिक प्रतिभा को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए सदैव प्रोत्साहित करता है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि फरा नदीम ने इंग्लैड के विश्व प्रसिद्ध लेखक सर आर्थर काॅनन डाॅयल से प्रेरित होकर रोचक तथा शिक्षात्मक अपराध कहानियों भी लिखी हैं जो युवा पीढ़ी को अपराध की दुनिया के दुष्परिणामों से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करती हैं। श्री शर्मा ने बताया कि फरा नदीम का मानना है कि दृष्टिकोण को कलात्मक बनाने के लिए कविता हृदय की सीधी सच्ची अभिव्यक्ति है। इससे हृदय का स्रोत अंकुरित होकर बाहर निकलता है। मानव जीवन का उद्देश्य सत्य की खोज करना है और यही शिक्षा का उद्देश्य भी है। कविताओं में इन तीनों ‘सत्यम्, शिवम्, सुन्दरम्’ का समन्वय मिल जाता है।