अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए चुनौती बनकर उभरी है. उन्होंने दावा किया कि सूरत शहर में 21 फरवरी को हुए नगर निकाय चुनावों में 27 सीटें जीतने वाली आप को राज्य में आगामी नगरपालिकाओं और जिला पंचायत चुनावों में कोई सफलता नहीं मिलेगी.
यहां के निकट बावला में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप उम्मीदवारों को उन सीटों पर जीत मिली है जो पूर्व में कांग्रेस के पास थीं. इसलिए पार्टी कांग्रेस के लिए मुख्य चुनौती है (और भाजपा के लिए नहीं).’ उन्होंने कहा कि आप ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है और गुजरात में पार्टी का विकल्प बनी है.
रूपाणी ने कहा, ‘सूरत के अलावा, आप को अन्य शहरों में एक भी सीट नहीं मिली. और उनका एक भी उम्मीदवार आगामी स्थानीय निकाय चुनाव भी नहीं जीतेगा. शहरों की तरह ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा का विजय प्रदर्शन जारी रहेगा.’
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने हालांकि मंगलवार को कहा था कि गुजरात में भाजपा का प्रवेश ‘बेहद पीड़ादायक’ है और भाजपा इस नवागंतुक से ‘पार पाने’ का तरीका खोजने का प्रयास करेगी.