लखनऊ। आज दिनाँक- 24 दिसम्बर, 2024 को हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में आज क्रिसमस का पर्व हर्षाेल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों/शिक्षिकाओ ने मिलकर इस खास दिन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना से हुई। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें क्रिसमस कैरल, नृत्य और नाटक शामिल थे। छात्रों ने प्रभु यीशु के जन्म की कहानी को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे और खुशियां फैलाईं। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनियों, सितारों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया, जो उत्सव की सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे।
कोआर्डिनेटर यामिनी तिवारी ने अपने संबोधन में क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को दया, प्रेम और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं और आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों और शिक्षकों की सराहना की। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि छात्रों को एकजुटता और भाईचारे का संदेश भी दिया।
हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में मनाये गए क्रिसमस उत्सव के अवसर पर प्रबन्धक राम सिंह यादव, प्रबन्ध निदेशक इंजी0 अनुराग, पूनम श्रीवास्तव, प्रतिभा पाण्डेय, नीतू रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।