कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने एक बार फिर पीएम मोदी के तारीफ करते सुने गए, उन्होंने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे नेताओं को पसंद करते हैं जिन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाय-विक्रेता के रूप में अपने अतीत के बारे में खुलकर बोलते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने यहां गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को दुनिया से अपनी असलियत नहीं छिपानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं खुद गांव का हूं और मुझे इसका फख्र है। मैं अपने प्रधानमंत्री जैसे नेताओं की काफी प्रशंसा करता हूं जो कहते हैं कि वह गांव से हैं। वह चाय बेचते थे। आजाद ने कहा कि मोदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वह भी अतीत में चायवाला होने के बारे में खुल कर बात करते हैं।
कई नेता एक मंच पर एकत्रित हुए
आजाद की इस टिप्पणी से एक दिन पहले कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक फेरबदल की मांग करने वाले जी-23 के कई नेता एक मंच पर एकत्रित हुए थे। उनका कहना था कि पार्टी कमजोर हो रही है और वे इसे मजबूत करने के लिए एक साथ आए हैं। वहीं नैशनल कांफ्रैंस के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है।
अब्दुल्ला ने कहा कि मैं चाहता हूं कि कांग्रेस मजबूत हो। साथ ही देश की विभाजनकारी ताकतों से लडऩे के लिए एकजुट होना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला का ये बयान तब आया है जब कांग्रेस में खुलेआम बगावत देखने को मिल रही है। जम्मू में हुए कार्यक्रम में कपिल सिब्बल ने कहा था कि सच ये है कि हम कांग्रेस पार्टी को कमजोर होते देख रहे हैं। यही वजह है कि आज हम यहां इक हुए हैं। हमारा उद्देश्य एक साथ होकर पार्टी को मजबूत करना है।