सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ प्रबंधन श्री सर्वजीत सिंह जी ने निदेशिका जतिंदर् वालिया ,व प्रधानाचार्य अमृता धनाईं व शिक्षकों के साथ सरस्वती वंदना करते हुए माल्यार्पण किया। तत्पश्चात्ब च्चों ने अवध एंथम का गायन किया।
प्रबंधक सर्वजीत सिंह जी ने अपने अभीभाषण मे कहा कि अभिभावक अपने बच्चो को विद्यालय मे प्रवेश कराकर सारी चिताओं से अपने आप को मुक्त समझता है जबकि मैं समझता हूं कि विद्यालय के साथ-साथ बच्चे की सर्वांगीण विकास में माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग होता है इसी क्रम मे उन्होंने कहा कि रामगढ़ शाखा की जाह्नवी पटेल ने यूपीएससी की आई एस एस परीक्षा मे आल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दरोगा खेड़ा की शाखा की रुचि सिंह ने यूपीएससी की पीसीएस परीक्षा पास कर डिप्टी जेलर के पद पर सुशोभित हुई इसके अतिरिक्त दो भूतपूर्व छात्रों ने आकाश दीक्षित एवं अतुल गिरी ने जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर सुशोभित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रबंधक सर्वजीत सिंह निदेशिका जतिंदर् वालिया ने गत वर्ष के मेधावी छात्राओं को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जिसमें विद्यालय के 9 टॉपर्स को मोबाइल फोन एवं 96% से अधिक लाने वाले 10 को 5100 /- की नगद धनराशि एवं 92% से अधिक लाने वालों 28 बच्चो को साइकिले एवं 88% से अधिक लाने वाले 38 को ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया। कक्षा मे प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को नगद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का प्रसंग विषय पंखों से परे बियोंड विंग्स पर आधारित था। विद्यालय निदेशिका जतिंदर वालिया एवं संयुक्त निदेशिका ब्रह्मजोत कर ने मेधावी छात्राओं की माताओ का सम्मान उन्हें मदर क्वींन की उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् से किया गया।