लखनऊ। हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल ने अपना बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। मुख्य अतिथि में डी0जी0 सिंह (एक प्रमुख शिक्षाविद्) ने औपचारिक मसाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चार सदनों लाल, नीला, हरा और पीला के नेतृत्व में एक रंगीन मार्च-पास्ट के साथ हुई। छात्रों ने अनुशासन और समन्वय का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से जोरदार तालियाँ बटोरीं। इस दिन विभिन्न प्रकार की एथलेटिक प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें स्प्रिंट, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, साइकिलिंग, रस्साकशी और प्राथमिक छात्रों के लिए मजेदार खेल शामिल थे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रिले दौड़ थी, जिसने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा। विद्यालय की को-ऑडिनेटर यामिनी तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों के समग्र विकास में खेल और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। अपने भाषण में मुख्य अतिथि डी0जी0 सिंह जी ने अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता जैसे कई लाभों का हवाला देते हुए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं को पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक राम सिंह यादव, प्रबन्ध निदेशक इं0 अनुराग, प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, अनिल मेहता, हरिनाम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद व बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।