पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 9 मई को लगभग तीन साल बाद पार्टी नेताओं से मुखातिब होंगे. पार्टी की ओर से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के सामने आने के बाद ही राजनीति शुरू हो गई है. राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत पर छोड़ने के लिए आधी सजा काटने से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने तक, कई दलीलें दी गईं थीं, लेकिन जमानत मिलते ही वे अपना राजनीतिक कार्यक्रम घोषित कर रहे हैं. अब पार्टी उनकी बीमारियों को भुला चुकी है.
बिहार के लोग सुरक्षित बचेंगे तो बहुत राजनीति कर लेंगे
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को पहले अपने स्वास्थ्य और कोरोना लहर से परेशान जनता की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी प्रमुख सुनिश्चित करें कि पार्टी अनाप-शनाप बयानबाजी बंद कर पीड़ितों की सेवा में रचनात्मक सहयोग में लगे. बिहार के लोग सुरक्षित बचेंगे, तो वे बहुत राजनीति कर लेंगे.