बड़ी खबर इस समय यूपी के अमेठी से है जहां जमीनी विवाद में दबंगों ने पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों को बांके से काटकर हत्या कर दी और आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया।
अशोक श्रीवास्तव /अमेठी मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गुंगवाछ गांव का है जहां दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पूर्व प्रधान, उनकी पत्नी, बेटा और भाई को घर में घुसकर बांके और लाठी डंडों से जमकर मारा और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां इलाज के दौरान 4 लोगो की मौत हो गई बाकी सभी घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अमेठी तहसील कर्मियों और कोतवाली पुलिस की अकर्मण्यता के चलते इतनी बड़ी घटना घट गई अन्यथा समय रहते इसे रोका भी जा सकता था।
अब आपको पूरा मामला बताते हैं,
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गूंगवाछ के रहने वाले पूर्व प्रधान संकटा प्रसाद के घर के बगल में आबादी की खाली जमीन है। आरोप है कि मंगलवार रात इस पर गांव के ही रामदुलारे, बृजेश और अखिलेश कब्जा कर रहे थे। संकटा ने विरोध किया तो दबंग लाठी-डंडों और धारदार हथियार लेकर संकटा के घर में घुस गए। दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में संकटा प्रसाद पुत्र जगदेव यादव, हनुमान यादव पुत्र संकटा प्रसाद, धन्नो देवी पत्नी अमरेश यादव, नयका देवी पत्नी संकटा प्रसाद, राजकुमार यादव पुत्र अमरेश यादव और अशोक कुमार पुत्र संकटा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो दबंग धमकी देकर भाग गए।
ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान संकटा यादव, हनुमान यादव, अमरेश यादव और पार्वती यादव की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।घटना की सूचना आग की तरह से क्षेत्र में फैल गई और आनन फानन में सीओ और एसडीएम अमेठी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित कर शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए।
थोड़ी ही देर में एएसपी और और एसपी भी मौके पर पहुंच गए और तत्काल आईजी अयोध्या को घटना की सूचना दी गई जिस पर आईजी भी मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी लेते हुए मामले में कोतवाल अमेठी, एक दरोगा और हल्का सिपाही को लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।