भारत में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर लगातार सरकार और डॉक्टर चिंतित है। वहीं दूसरी तरफ अब केंद्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की देश में चेतावनी दे दी है। कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। हर दिन लाखों केस आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है।
कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केन्द्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने बुधवार को तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए कहा कि यह जरूर आएगी। राघवन ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं। इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर कब तक आएगी।
लेकिन हमें यकीन है कि कोरोना की नई लहर जरूर आएगी और वह तीसरी लहर होगी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस नई लहर की तैयारी हमें करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नहीं टाला जा सकता है।
इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन को अपडेट करने की आवश्यकता के भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना अपने स्ट्रेन को एक्टिव कर रहा है ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि हमें नई लहर की तैयारी कर लेनी चाहिए और वैक्सीन अपग्रेड करने के साथ ही सर्विलांस की भी आवश्यकता होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार लगातार देश की जनता से कह रही है कि वह अपने मास्क लगाए, हाथों को लगातार धोते रहें और खांसी जुकाम बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।