रोजगार के मुद्दे पर भाजपा को राहुल ने घेरा बोले 2014 वाले 2 करोड़ रोजगार कहाँ गए
जगदीशपुर अमेठी। मंहगाई बेरोजगारी विकास को नजर अंदाज कर भाजपा नफरत व तुष्टीकरण की राजनीति करके जनता में फूट डालकर वोट लेना चाहती है उक्त बातें काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए जगदीशपुर में कही ।
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र184 थौरी स्थित बीएन इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोलते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मौजूदा सरकार जांत पात धर्म मजहब का मुद्दा उठाकर समाज में जहर घोल रही है भ्रष्टाचार महंगाई व माफियाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा पा रही है उन्होंने हाथरस कांड की चर्चा करते हुए कहा एक दलित की बेटी को रात में पेट्रोल डालकर जला दिया गया लखीमपुर खीरी में धरना दे रहे किसानों पर राज्यमंत्री का बेटा गाड़ी चढ़ा कर निर्दोश किसानों को कुचल दिया आदि अपराधी माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं परंतु उन पर सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है हमारी सरकार आने पर माफियाओं पर कार्यवाही की जाएगी और बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी इन्हीं के साथ आए वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा व बसपा ने कोई विकास न करके जनता के साथ वादा खिलाफी का कार्य किया जिससे विकास कार्य चौपट हो कर जनता महंगाई से जूझ कर निरंतर गरीबी की ओर बढ़ती जा रही है और प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी को जिताने की अपील करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी जिलामहासचिव मुखतार किदवई वसीक खान अतहर अली अकमल खान एडवोकेट गुरु प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट बलदेव सिंह एडवोकेट मोहम्मद आशिफ सतीश सिंह रमेश पासी निहालुद्दीन खान ननके सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व हजारों की संख्या में पब्लिक मौजूद रही