अखिलेश ने कसा योगी पर तंज:बोले-अब तो गोरखपुर में ये गीत भी चल रहा है कि ‘लौट के आजा मेरे मीत’
सफीर अहमद
अमेठी।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली-सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद अमेठी पहुंचे। यहां चारों विधानसभाओं पर लड़ रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने जगदीशपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि अब तो गोरखपुर में ये गीत भी चल रहा है कि ‘लौट के आजा मेरे मीत।’
शाह के बयान पर ली चुटकी इंटर और 12वीं है एक बीते दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर पीएम का गाड़ी में बैठकर चलना और सीएम के पैदल चलने पर अखिलेश ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब दिल्ली वाले कैंची लेकर आए थे, तब बाबा पैदल हो गए थे। दो दिन पूर्व रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह के 12वीं के बाद इंटर करने वाले बयान पर भी अखिलेश ने चुटकी ली कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा के लोग एबीसीडी बोल रहे हैं। ये भी नहीं पता है कि इंटर और 12वीं एक है। उन्होंने कहा अभी ये डोर टू डोर भी कर रहे थे लेकिन अब वो बंद हो गया क्योंकि जनता ने इन्हें खाली लाल सिलेंडर दिखा दिए हैं
अंग्रेजी अखबार ने नाम बदल कर किया बुलडोजर बाबा
अखिलेश ने आगे कहा कि बाबा मुख्यमंत्री का काम था उद्घाटन का उद्घाटन करना, शिलान्यास का शिलान्यास करना। रंग बदलना-शहरों का नाम बदलना। इस बार एक अंग्रेजी अखबार ने इनका ही नाम बदल दिया है। ‘बुलडोजर बाबा’ नाम रख दिया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर जगदीशपुर विधानसभा में तहसील का निर्माण होगा। शकुल बाजार को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा। जनपद स्तरीय आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा।