जगदीशपुर को तहसील शुकुल बाज़ार को नगर पालिका का दर्जा देने का वादा
जगदीशपुर-अमेठी हार की डर से बुलडोजर वाले बाबा यह कहते हैं, कि मैं गर्मी निकाल दूंगा। अब इस चुनाव में प्रदेश की जनता उनका भांप निकालेगी। विदित हो कि जगदीशपुर विधानसभा सभा क्षेत्र 184 में एक दिवसीय दौरे पर आये सपा ले राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं बाबा का एक औऱ नाम बुल्डोजर वाले बाबा जिसे मीडिया वालों ने दिया, मुझे यह जानकारी एक अखबार में पढ़ने के बाद मिली। उन्होंने झूठ बोलकर प्रदेश में सरकार बनाई परन्तु अपने किये हुए वादे पर खरे नहीं उतरे। किसानो की आय दोगुनी, बेरोजगारों को रोजगार, भ्रष्टाचार, मंहगाई समेत आदि वादे किये थे। परन्तु किसानों की खेती आंवारा पशु चट कर रहे है। और खाद की बोरी से 5 किलो खाद ही चोरी कर लिया, मिट्टी का तेल, चीनी आदि बंद करके डीजल पेट्रोल आदि वस्तुओं की कीमत में वृद्धि कर दिया। तीन काले कानून लाने पर किसानों ने धरना दिया। तो उन्हें रौंदा गया, सैकड़ो किसान धरना के दौरान शहीद हो गये। यहां के कुछ बड़े लोग धन लेकर गायब हो रहे है। यदि संबिधान को बचाना है तो वादा खिलाफी सरकार को हटा कर समाजवादी की सरकार लाओ।
अखिलेश यादव का गदा देकर स्वागत करते पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पुत्री
अखिलेश ने वादों की लगाई झड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोलेमेरी सरकार आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों की सिंचाई, मुफ्त महिलाओं को सिलेंडर वा जगदीशपुर को तहसील व नगरपालिका, शुकुल बाजार को नगरपालिका का दर्जा मिलेगा। जगदीशपुर में जिला स्तरीय बस स्टैंड बनेगा। तथा सड़क, स्कूल आदि कल्यानकारी योजनाएं चलाकर जनता को खुशहाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाबा अपने प्रिय सांड को भी नहीं पकड पा रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रियंक हरिविजय त्रिपाठी धीरू ने भाजपा छोडकर सपा दामन थाम लिया। कार्यक्रम में मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, जिला महासचिव अरशद अहमद, जिला उपाध्यक्ष तुफ़ैल खान, चन्द्रशेखर यादव, जिला मीडिया प्रभारी राम केवल यादव, जावेद खान, कैलाश यादव, छेदी लाल साथी, जगदीशपुर प्रत्याशी विमलेश सरोज, मो नईम, महराजी, राकेश प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे ।