पुणे: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी को झटका देते हुए पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार समाधान आवताडे ने एनसीपी उम्मीदवार को 3700 मतों के अंतर से हराया.
आवताडे ने एनसीपी के दिवंगत विधायक भारत भालके के बेटे भगीरथ भालके को हराया. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी गठबंधन ने भगीरथ भालके को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना, कांग्रेस के साथ एनसीपी भी भागीदार है.
जिला निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक आवताडे ने भालके को 3733 मतों से हराया. आवताडे को 1,09,450 मत मिले जबकि भालके को 1,05,717 मत मिले. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कोविड-19 के मद्देनजर जमावड़े पर पाबंदी के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ता पंढरपुर में जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए.