उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है। 10 तारीख को पहले चरण का मतदान होना है। इन सब के बीच आज मेरठ से एक कार्यक्रम को संपन्न कर दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला किया गया। खुद ओवैसी ने घटना की जानकारी दी और दावा किया कि मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला। तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि वह मेरठ औरकिठौर में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों के लिए सुबह में दिल्ली से रवाना हुए थे। इन कार्यक्रमों में उन्होंने दोपहर साढ़े तीन बजे पैदल मार्च किया था। इन सबके बीच खबर है कि असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत थे तभी यह हमला किया गया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि मामले की जांच के लिए वहां आईजी मेरठ रेंज स्वयं मौजूद हैं। 5 टीमें बनाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर और टीमों का भी गठन किया जाएगा। सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है। पूरा मामला अभी जांच का विषय है। एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने ओवैसी की कार पर कथित तौर पर गोलीबारी किए जाने का विषय लोकसभा में उठाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत ठीक नहीं है।