लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30,317 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में प्रदेश में 303 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
राज्य में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है. पिछले 24 घंटे में जितने भी नए मरीज मिले हैं, उससे ज्यादा मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौटे हैं.
38 हजार 826 लोग कोरोना से ठीक हुए
अमित मोहन प्रसाद ने कहा , ‘पिछले 24 घंटे में यूपी (UP) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30 हजार 317 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में राज्य में 38 हजार 826 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि जितने नए लोग संक्रमित हुए हैं, उससे करीब साढ़े आठ हजार ज्यादा लोग आज ठीक हुए हैं.’
उन्होंने बताया कि यूपी (UP) में अब तक 9 लाख 67 हजार 797 लोग कोरोना (Coronavirus) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3 लाख 1 हजार 833 रह गई है. इनमें से 2 लाख 47 हजार 257 मरीज आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
अब तक 4.10 करोड़ लोगों की कोरोना टेस्टिंग
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 2.66 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना (Coronavirus) टेस्ट किया गया. यूपी में अब तक कुल 4.10 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है.