अलवर रेप कांड को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। इस मामले में गहलोत सरकार की ओर से केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करके दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य सरकार ने अलवर विमंदित बालिका के प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जल्द केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी जाएगी।
विपक्ष ने की थी सीबीआई जांच की मांग
भाजपा ने शनिवार को अलवर गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आए। उन्होंने इस मामले में पुलिस पर रुख बदल लेने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण राज्य में पिछले 3 वर्षों में अपराध बढ़े हैं। पीड़िता के साथ दरिदंगी की गई है।
प्रियंका पर साधा था निशाना
सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश में लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया लेकिन राजस्थान की घटना को नजरअंदाज कर दिया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि पीड़ित परिवार चाहे तो सरकार मामले की सीबीआई से कराने के लिए तैयार है।