राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां और ज्यादा बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में अब रेस्त्रां और बार को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि रेस्त्रां से खाना पैक कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को हुई बैठक में रेस्त्रां और बार को बंद करने का निर्णय लिया। इससे पहले पिछले मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई थी, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, आज की बैठक में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत रही। वहीं रविवार को कोरोना के 22,751 मामले सामने आए थे। जो पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले थे। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी।दिल्ली में 5 से 9 जनवरी तक कोरोना के 46 मरीजों ने अपना दम तोड़ा। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, जान गंवाने वाले 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे। जबकि 14 लोगों की उम्र 41 और 60 के बीच थी और 5 मरीज 21 से 40 साल की उम्र के थे। एक अधिकारी ने बताया कि 32 मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग जैसी अन्य बीमारियां थीं। उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 37 मरीज ऑक्सीजन लेवल 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल लाए गए थे।