लखनऊ, 4 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने आज 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत अपने-अपने विद्यालय परिसरों में बड़े उत्साह से कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। छात्रों के चेहरों पर कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह, विश्वास व कोरोना को जड़ से खत्म करने का संकल्प साफ देखा जा सकता था। विदित हो कि सी.एम.एस. की पाँच कैम्पसों सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), महानगर कैम्पस, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं कानपुर रोड कैम्पस में ‘कोविड वैक्सीनेशन कैम्प’ लगाकर कक्षा-9 से 12 तक के छात्रों को कोविड टीका लगाया जा रहा है। सी.एम.एस. के अभिभावकों ने भी विद्यालय परिसर में ही कैम्प लगाकर बच्चों के टीकाकरण करवाने के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धन के प्रति आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के प्रति सी.एम.एस. छात्रों में गजब का उत्साह इस बात का संकेत हैं कि कोरोना को लेकर छात्र काफी सचेत व जागरूक हैं। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों ने अपने-अपने कैम्पस में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प को सफल बनाने में जो अतुलनीय योगदान दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम होगी। निश्चित रूप से युवा पीढ़ी के सहयोग से कोरोना महामारी को इस वर्ष जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा, ऐसा मुझे विश्वास है।