लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मान्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप के दूसरे व अन्तिम दिन आज ताईक्वाण्डो में बालक व बालिका वर्ग में अण्डर-41 भार वर्ग से लेकर अण्डर-50 भार वर्ग तक के मुकाबले खेले गये, जिनमें प्रारम्भिक मुकाबले, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच शामिल रहे। बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्राओं में 38 कि.ग्रा. भार वर्ग में कैनोसा स्कूल की दिव्यांशी सिंह, 35 कि.ग्रा. भार वर्ग में आर.एल.बी. स्कूल की काजल पाण्डेय, 32 कि.ग्रा. भार वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मायशा खान, 29 कि.ग्रा. भार वर्ग में सी.एम.एस. कानपुर रोड की मनिस्विनी मनहा सिंह, 26 कि.ग्रा. भार वर्ग में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की तनीषा वर्मा, 24 कि.ग्रा. भार वर्ग में एम.एस. विन्ध्यवासिनी इण्टर कालेज की आर्या यादव, 22 कि.ग्रा. भार वर्ग में गैलेक्सी मार्डन स्कूल की हिमांशी, 20 कि.ग्रा. भार वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) वर्तिका सिंह, 18 कि.ग्रा. भार वर्ग में आर.बी.आई. स्कूल की शीतल एवं 16 कि.ग्रा. भार वर्ग में एल.पी.एस. कालिन्दी पार्क शाखा की स्तुति आदि शामिल हैं।
इसी प्रकार, बालक वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में 41 कि.ग्रा. भार वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के ओजस पाण्डेय, 38 कि.ग्रा. भार वर्ग में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के शौर्य शुक्ला, 32 कि.ग्रा. भार वर्ग में डेलही पब्लिक स्कूल के कुशाग्र मालवीय, 29 कि.ग्रा. भार वर्ग में न्यू अवध पब्लिक स्कूल के मनोज कश्यप, 27 कि.ग्रा. भार वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल के आदित्य रजक, 25 कि.ग्रा. भार वर्ग में रेनबो माडल स्कूल के वरूण कुमार गुप्ता, 23 कि.ग्रा. भार वर्ग में राजकुमार एकेडमी के अनमोल सागर एवं 21 कि.ग्रा. भार वर्ग में ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के मोहम्मद असद आदि शामिल हैं।