रेल मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने कोविड केयर आइसोलेशन कोच (COVID Care Isolation Coach) की अपनी पहल को फिर से जुटा रहा है, जो कि कोविड -19 (COVID-19) की शुरूआती लहर के दौरान तैयार किया गया था. तैयारियों के एक उपाय के रूप में, कोविड केयर कोचों को हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों (COVID Patient) के आइसोलेट के लिए अतिरिक्त हेल्थ केयर सुविधाओं (Health Care Facilities) के रूप में सेवा करने के लिए तैयार किया गया है. गर्मी को देखते हुए इन कोचों में कूलर, जूट मैट जैसी सुविधाएं भी शामिल किया गया है. दिल्ली में 50 कोच (800 बेड्स के साथ) शकूरबस्ती स्टेशन पर तैनात किए गए हैं (चार मरीज वर्तमान में भर्ती हैं), जबकि 25 कोच (400 बेड्स के साथ) आनंद विहार टर्मिनल पर उपलब्ध कराए गए हैं. महाराष्ट्र के नंदुरबार में 21 कोच (378 बेड वाले) तैनात हैं वर्तमान में इस सुविधा में 55 मरीज भर्ती हैं. भोपाल स्टेशन में 20 कोच जबलपुर में भी 20 तैनात किए गए हैं, जबकि पंजाब में तैनाती के लिए 50 कोच किये गए हैं. राज्य सरकारों को तौर-तरीकों मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के बारे में सलाह दी गई है. 64,000 बेड्स वाले लगभग 4,000 कोविड केयर कोच देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं, जिनमें से कुछ पहले से ही कोविड की पहली लहर में मरीजों की आइसोलेशन की पूर्ति कर चुके हैं.