नई दिल्ली, अप्रैल 24: दिल्ली में अचानक बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या के कारण अस्पताल में आक्सीजन की जबदस्त किल्लत हो रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी के बीच सभी मुख्यमंत्रियों को एसओएस भेजा है। उन्होंने कहा कि वह अपने समकक्षों को लिख रहे थे कि वे राष्ट्रीय राजधानी में स्पेयर ऑक्सीजन भेज कर संकट को हल करने में मदद करें।अरविंद केजरीवाल ने कहा “मैं सभी सीएम को पत्र लिख रहा हूं कि वे दिल्ली में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं। दिल्ली, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है, पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 20,000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 348 मौतें दर्ज हुई। शहर में 24,331 नए कोरोनोवायरस मामले भी दर्ज हुए। दिल्ली के 90,000 से अधिक सक्रिय मामले इसके स्वास्थ्य ढांचे पर भारी दबाव पड़ रहा है और सिस्टम चरमरा रहा है। । शहर में मेडिकल ऑक्सीजन, दवाओं और आईसीयू बेड की भारी कमी बताई गई है। दिल्ली में कोविड के रोगियों का इलाज करने वाले कई बड़े और छोटे अस्पतालों ने कहा है कि उनकी ऑक्सीजन की आपूर्ति खत्म होने की कगार पर है!दिल्ली के एक अस्पताल ने आज कुछ घंटों के भीतर ऑक्सीजन की कमी के कारण 25 लोगों की मौत की सूचना दी। जयपुर गोल्डन मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर डीके बलूजा ने कहा, “हमें सरकार की ओर से 3.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित किया गया था। आपूर्ति शाम 5 बजे तक हमें पहुंचाई जानी थी, लेकिन आधी रात के आसपास पहुंच गई। तब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी थी।