मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन इस टेस्ट सीरीज में अंपायर को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं. पहले मैच में आपने देखा होगा कि कई फैसले डीआरएस लेने के बाद बदले गए.
अब दूसरे टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग का शिकार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हुए हैं. दरअसल मामला ये है कि भारत की पारी का 30 वां ओवर चल रहा था. बोलर थे एजाज पटेल. पटेल की बॉल को विराट कोहली समझ नहीं पाए बीट हो गए. पटेल ने एलबीडबल्यू के लिए अपील की. अंपायर ने आउट करार दे दिए. विराट कोहली ने तुरंत ही डीआरएस के लिए अपील कर दी. रिप्ले में साफ़ दिख रहा था कि बॉल बैट का बहुत बड़ा किनारा लेकर पैड से लगी है.लेकिन थर्ड अंपायर को कुछ ही दिखाई दिया. कोहली के लिए रेड लाइट में लिख दिया आउट. थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद कोहली काफी हैरान दिखे. फील्ड अंपायर के पास जाकर बात करने लगे. काफी गुस्से में दिखे. कैमरा जब ड्रेसिंग रूम की तरफ मुड़ा तो कोच राहुल द्रविड़ भी काफी हैरान थे. हैरान होना लाजिमी है. क्योंकि अगर ऑनफील्ड अंपायर से ये गलती हो समझ आता है. लेकिन अगर थर्ड अंपायर ऐसे फैसले दे रहा है तो समस्या बहुत बड़ी हो सकती है. हालांकि नियम की बात करें तो थर्ड अंपायर को यहां नॉट आउट देने के लिए पुख्ता सबूत देने होते क्योंकि फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया था.