मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आइपीएल 2021 में अपना पहला अर्धशतक पंजाब किंग्स के खिलाफ लगाया और अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर रोहित शर्मा ने आइपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली साथ ही इस लीग में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपने 1500 रन भी पूरे किए।
रोहित शर्मा ने कर ली विराट कोहली की बराबरी
रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 63 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 5 चौके जड़े। इस सीजन का ये उनका पहला अर्धशतक रह, लेकिन आइपीएल में ये उनका 40वां अर्धशतक रहा। इस लीग में वो अब सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं। विराट कोहली के नाम भी आइपीएल में अब तक 40 अर्धशतक दर्ज हैं। आइपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक डेविड वार्नर ने लगाया है तो वहीं शिखर धवन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
आइपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी-
डेविड वार्नर – 49
शिखर धवन – 43
विराट कोहली – 40
रोहित शर्मा – 40
रोहित ने खेली आइपीएल में 200वीं पारी
पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा ने आइपीएल में अपनी 200वीं पारी खेली। वो इस लीग में इतनी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने। आइपीएल में रोहित के बाद सबसे ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना हैं तो वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। वहीं एम एस धौनी इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने इस लीग की अपनी 100वीं पारी में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी तो वहीं अपनी 200वीं पारी में उन्होंने 63 रन बनाए।
आइपीएल में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
200 पारी -रोहित शर्मा
192 पारी – सुरेश रैना
188 पारी – विराट कोहली
185 पारी – MS Dhoni
182 पारी – रॉबिन उथप्पा
पंजाब के खिलाफ मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने 6 रन, डिकॉक ने 3 रन, सूर्यकुमार यादव ने 33 रन, किरोन पोलार्ड ने 16 रन, हार्दिक पांड्या ने 1 रन व क्रुणाल पांड्या ने 3 रन की पारी खेली।