भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। भारत ने कीवी टीम को 284 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड एक विकेट गंवा चुका है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने एक विकेट गंवाकर चार रन बना लिए हैं। आखिरी दिन न्यूजीलैंड को 90 ओवर में 280 रन की जरूरत है।
फिलहाल टॉम लाथम 2 रन और विलियम सोमरविले 0 बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे। दूसरी पारी भारत ने सात विकेट पर 234 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। इस तरह कीवी टीम को 284 रन का लक्ष्य मिला।
सिर्फ दो टीमों ने भारत में 200+ का स्कोर चेज किया
सिर्फ दो ही टीमों ने भारत में 200 प्लस का स्कोर चेज किया है। इसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड शामिल है। विंडीज ने 1987 में दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था। तब विंडीज के कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स थे। वहीं, इंग्लैंड ने भी भारत को दिल्ली में ही 1972 में हराया था। उन्होंने 208 रन का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था। तब इंग्लैंड के कप्तान टोनी लुईस थे।