एशिया के सबसे अमीर शंख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी आने वाली पीढ़ी को बिजनेस सौंपने की तैयारी में है। 208 अरब डॉलर के बिजनेस को अपनी नई पीढ़ी के हाथों में सौंपने के लिए मुकेश अंबानी दुनिया के कई अरबपतियों के उत्तरााधिकार मॉडल को समझ रहे हैं। आपको बता दें कि, मुकेश अंबानी और उनके भाई के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद काफी समय से बना हुआ है और मुकेश अंबानी नहीं चाहते कि संपत्ति बंटवारे के समय उनके बच्चे पर भी ऐसी समस्या या विवाद खड़ा न हो जाए। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, संपत्ति बंटवारे की इस समस्या को लेकर मुकेश अंबानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, 64 वर्षीय मुकेश अंबानी को वॉलमार्ट इंक के वॉल्टन परिवार का मॉडल काफी पंसद आया है। इसके मुताबिक, अंबानी अब परिवार की सभी होल्डिंग एक ट्रस्ट में डालना चाहते है। इससे देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस कंट्रोल में रहेगी। अपनी पत्नी नीता अंबानी और उनके तीन बच्चों की इस नई एंटिटि में हिस्सेदारी होगी।