भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 26 नवंबर को होगी। कोरोना महामारी के बाद यह पहली प्रत्यक्ष बैठक होगी। अब तक की बैठकें ऑनलाइन मोड में हुई है। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।इस दौरान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा होने के आसार है।प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इससे पहले हमने वर्चुअल-कम-एक्चुअल मीटिंग रखी थी। बाद में कई प्रदेशों में पार्टी ने इसी तरह से बैठकें आयोजित की। 26 नवंबर को पुरानी विधानसभा भवन में बैठक के दौरान पार्टी को विस्तार देने के साथ ही बूथ पर मजबूती देने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। राजनीतिक परिस्थितियों पर एक राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही पिछले साल के प्रस्तावों का अनुमोदन भी होगा। बैठक में केंद्रीय संगठन एवं राज्य इकाई के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष 28, 29 एवं 30 नवंबर को प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम पर भी बैठक में चर्चा होगी। इसके अलावा नगर निकाय, पंचायत चुनावों की रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
1 से 6 दिसंबर तक जिला कार्यसमिति की बैठकें
शर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रशिक्षण अभियान के तहत सभी 1070 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं। 1 से 6 दिसंबर तक जिला स्तर के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। जिला कार्यसमिति की बैठकें भी हो जाएंगी। मंडल स्तर पर कार्यसमिति की बैठकें 12 दिसंबर को होंगी। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी।