जयपुर. राजस्थान में बुधवार को भी कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पर आज कुल 14 हजार 622 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में 62 लोगों की मौत दर्ज की गई है. कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. हर दिन गुजरने के साथ हालात और भयावह होते नजर आ रहे हैं. इधर, बेड्स की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश के निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने को कहा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में 3101, अजमेर में 345, अलवर में 915, बांसवाड़ा में 201, बारां में 265, बाड़मेर में 199, भरतपुर में 115, भीलवाड़ा में 659, बीकानेर में 603, बूंदी में 81, चित्तौड़गढ़ में 214, चूरू में 428, दौसा में 272, धौलपुर में 179, डूंगरपुर में 301, गंगानगर में 114, हनुमानगढ़ में 199, जैसलमेर में 75, जालोर में 98, झालावाड़ में 203, झुंझुनू में 78, जोधपुर में 1523, करौली में 108, कोटा में 1121, नागौर में 111, पाली में 171, प्रतापगढ़ में 52, राजसमंद में 273, सवाईमाधोपुर में 402, सीकर में 380, सिरोही में 601, टोंक में 134, उदयपुर में 1101 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 24 घंटों में 62 लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का दौर भी थमता नजर नहीं आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 62 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसमें सर्वाधिक जोधपुर में 18, जयपुर में 5, अजमेर, अलवर, बांसवाडा और बारां में 1-1, बाडमेर में 2, भरतपुर में 1, बीकानेर में 3, चित्तौडगढ़ में 2, चूरू, गंगानगर और डूंगरपुर में 1-1, जालोर-झुझुनूं में एक-एक, कोटा में 5, नागौर, पाली, प्रतापगढ, सवाईमाधोपुर और राजसमंद और टोंक में एक-एक मौत दर्ज की गई है. जबकि उदयपुर में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है.जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 3 हजार 101 केस
प्रदेश की राजधानी जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। रोजाना नए मामलों का अंबार लग रहा है. बुधवार को राजधानी में एक दिन में सर्वाधिक 3 हजार 101 नए मामले सामने आए है. राजधानी जयपुर का एक भी इलाका शायद ही ऐसा बचा हो जो हॉट स्पॉट ना हो. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को आदर्श नगर में 51, अग्रवाल फार्म में 30, एयरपोर्ट क्षेत्र में 27, अजमेर रोड में 50, सिविल लाइंस में 48, चाकसू में 45, दुर्गापुरा में 55, गांधी नगर में 52, गोपालपुरा में 71, जगतपुरा में 121, जवाहर नगर में 77, किरण पथ में 40, मानसरोवर में 130 और प्रताप नगर में 135 नए मामले सामने आए हैं.
बढ़ते मरीज के साथ बढ़ रही बेड्स की मांग
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पास पहुंच चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार के लिए बेड्स की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती बन गई है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने निजी अस्पतालों में बेड्स रिजर्व रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके अनुसार जिन निजी अस्पतालों में 60 से अधिक और 100 से कम बैड हैं, उन्हें 40 फीसदी बेड्स कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे. जबकि जिन निजी अस्पतालों में 100 या उससे अधिक बेड्स की क्षमता है, वहां 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे.