पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना का टीका दिये जाने की आज घोषणा की।नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया कि 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहारवासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के मुफ्त टीकाकरण के वादे की याद दिलाते हुए राज्य सरकार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में टीका दिए जाने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि इसके लिए सरकार को पर्याप्त डोज खरीदनी होगी।बता दें कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद कई राज्यों ने अपने यहां मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है।