कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम लोगों पर किए जा रहे हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच का बहिष्कार करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अब आम आदमी पार्टी भी उन लोगों में शामिल हो गई है, जो इस मैच के पक्ष में नहीं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच 24 अक्तूबर को होना है।
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कश्मीर में हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत-पाक मैच पर आपत्ति जताई है। आतिशी ने कहा कि जब तक भारत और भारतीयों पर इस तरह के हमले होना बंद नहीं हो जाते हैं तब तक ऐसे मैच नहीं होने चाहिए।
आतिशी ने लिखा कि मुझे यकीन है कि न केवल आप बल्कि भाजपा और प्रधानमंत्री के साथ उसका नेतृत्व भी इस बात से सहमत होगा। जब तक भारत में इस तरह के हमले बंद नहीं होंगे, तब तक कोई भी मैच खेलना सही नहीं होगा। मुझे यकीन है कि पीएम भी भारत-पाक मैच के आयोजन से सहमत नहीं होंगे।आतिशी ने कहा कि जब पीएम विपक्ष में थे, तब वे खुद मैच कराने को लेकर सवाल करते थे। अब खुद उनकी सरकार में ऐसा हो रहा है। दरअसल, दहशतगर्दों ने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर में विकास को बढ़ावा देने की मंशा पर पानी फेरने का मन बना लिया है। इन्हें सीमापार से भी मदद मिल रही है।
आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए पाकिस्तान को एफएटीएफ से भी चेतावनी मिल चुकी है, मगर अब तक ऐसा नहीं हो सका है। कई आतंकियों को पाकिस्तान ने अपने यहां शरण दे रखी है।