उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। वहीं बदरी-केदार, यमुनोत्री और धारचूला-मुनस्यारी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। बदरीनाथ में सोमवार को बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ।वहीं केदारनाथ में भी ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। रविवार दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में मौसम तेजी से बदल गया और फिर बारिश शुरू हो गई, जिससे धाम में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है। उधर गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी सहित जिले के अन्य स्थानों पर अपराह्न से रिमझिम बारिश शुरू हो गई।
दोपहर बाद जिले के अधिकांश इलाकों में मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई। वहीं रविवार शाम को भी केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। केदारपुरी क्षेत्र में रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही, जिससे वहां ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चमोली के सभी वन क्षेत्रों में 18 से 19 अक्तूबर तक ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए जाने पर रोक लगा दी गई है।
नंदा देवी बायोस्फियर के निदेशक अमित कंवर ने बताया कि यह रोक दो दिन जारी रहेगी। वहीं वन विभाग ने तीन दिन के लिए वेदनी, आली, ब्रहमताल सहित सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के साथ ही देहरादून में सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
मौसम विभाग ने 18 अक्तूबर के लिए रेड अलर्ट, जबकि 19 अक्तूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य सरकार को सचेत करते हुए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है।