भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि विपक्ष की कमजोरी के कारण सरकार तानाशाही कर रही हैं।
किसान नेता टिकैत प्रयागराज के रास्ते फतेहपुर में हुई तीन हत्याओं के बाद दुखी परिवार से मिलने जाने के दौरान समय कुछ समय उनका काफिला यहां ठहरा था। उसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहपुर में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या, प्रयागराज में युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराध लगातार हो रहे हैं। दिखावे के लिए कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने का राग अलापा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष कमजोर पड़ता है सत्ता पक्ष अपना हनक दिखाता है। विपक्ष की मजबूती ही सत्ता पक्ष को मनमानी करने से रोकती है। विपक्ष की कमजोरी के कारण सरकार तानाशाही कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि फतेहपुर में उस परिवार से मिलेंगे और मुआवजे की मांग के साथ उनकी सुरक्षा की भी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी जघन्य हत्या करने वालों को भी वही सजा सरकार दे जो दूसरों को देती है।
किसान नेता ने किसानों समेत कई सामाजिक समस्याओं पर अपनी राय पेश करते हुए कहा कि किसानों की जमीनों की पैमाइश में हेराफेरी और उनके जमीनों को अधिग्रहण करने का कुचक्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील में जमीन को एक दूसरे के नाम चढ़ाकर भाई को भाई से, किसान को आपस में लड़ा दिया जा रहा है। तहसील में पैमाइश के लिए किसान कसे तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि किसी व्यापारी के पैमाइश की बात होगी तत्काल होगी लेकिन एक किसान को इधर उधर भटकना पडता है।
उन्होंने कहा कि कि इस सरकार में लोगों को जिंदा जलाना, सरेआम लोगों की हत्या करना और किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है जिसे लेकर 8 मई को किसान आंदोलन की शुरूआत प्रयागराज से की जाएगी। बात है।
किसान नेता ने कहा कि किसान संगठन हिंदू मुस्लिम, वक्फ बोर्ड जैसे शब्दों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे पहले व्यवस्था चल रही थी उसी पर काम करना चाहिए।