झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में गुरुवार को 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें दो महिला विधायक भी मंत्री बनी हैं. सोरेन की नई टीम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के छह, कांग्रेस के चार और आरजेडी का एक मंत्री है. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुदिव्य कुमार, रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, योगेंद्र प्रसाद, चमरा लिंडा, और हफीजुल हसन हैं. ये सभी जेएमएम के विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की और राधाकृष्ण किशोर भी मंत्री बने हैं. कैबिनेट में आरेजडी के संजय प्रसाद यादव को भी जगह मिली है. इस तरह मंत्रिमंडल में सोरेन समेत 12 मंत्री हैं. सोरेन की इस कैबिनेट में संथाल परगना का दबदबा है.संथाल परगना से सीएम समेत कुल 5 मंत्री हैं. इसमें हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री), गोड्डा सीट से आरजेडी विधायक संजय प्रसाद यादव, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, देवघर से जेएमएम विधायक हफीजुल हसन और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी हैं. सोरेन की नई टीम को लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का रिएक्शन भी आया है.
12 मंत्रियों में 5 मेरे लोकसभा के या मेरे जिले से हैं
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, झारखंड सरकार के 12 मंत्रियों में 5 मेरे लोकसभा के या मेरे जिले से हैं. मुख्यमंत्री, दीपिका, संजय यादव, हफीज और इरफान. मेरा गोड्डा कितना महत्वपूर्ण है. सभी को बधाई. उधर, संथाल परगना के बाद उत्तर छोटानागपुर, दक्षिण छोटानागपुर और कोल्हान से 2-2 मंत्री बने हैं. पूर्व सीएम चंपई सोरेन कोल्हान से ही आते हैं.
शपथग्रहण के बाद किसने क्या कहा?
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि ये बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे जो विभाग मिलेगा, उसमें काम करते हुए न्याय करूंगी. सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए काम करूंगा. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अबुआ सरकार के मंत्रि-परिषद की शपथ लेने के लिए सभी मंत्रियों को बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. हमें मिलकर झारखंड के वीर पुरुखों के सपनों और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सोना झारखंड का निर्माण करना है.