महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद से राज्य की राजनीति लगातार चर्चा में है. महायुति में कल सीएम पद को लेकर असमंजस खत्म होने के साथ ही अब विपक्षी खेमे में हलचल तेज होने लगी है. खबरों की मानें तो महाराष्ट्र में करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से अलग हो जाना चाहिए.
उद्धव ठाकरे को एमवीए छोड़ने की सलाह दी गई
महाराष्ट्र चुनाव में केवल 20 सीटें जीतने के बाद, शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने एमवीए के खिलाफ विद्रोह शुरू कर दिया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों का मानना है कि शिव सेना (यूबीटी) की जगह शिव सेना (शिंदे) ने ले ली है। महागठबंधन में शामिल शिव सेना (शिंदे) 57 सीटों के साथ राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आदित्य ठाकरे, राज्यसभा सांसद संजय राउत और कई वरिष्ठ शिव सेना (यूबीटी) नेताओं ने उद्धव ठाकरे को एमवीए से संबंध तोड़ने की सलाह दी है।
नेता प्रतिपक्ष ने भी दिया बयान
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे का कहना है कि हमारे ज्यादातर विधायकों को लगता है कि शिवसेना (यूबीटी) को अपना रास्ता चुनना चाहिए. किसी भी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. शिवसेना कभी भी सत्ता के पीछे भागने के लिए नहीं बनी। अगर हम अपनी विचारधारा पर कायम रहेंगे तो सत्ता अपने आप शिवसेना के पास आ जाएगी।’
बंटवारा 2022 में हुआ
आपको बता दें कि 2022 में शिवसेना में फूट पड़ जाएगी. इस बीच पार्टी के ज्यादातर विधायकों और सांसदों ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से हाथ मिला लिया है। ऐसे में पार्टी के कई नेताओं ने उद्धव ठाकरे पर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और हिंदुत्व के एजेंडे को छोड़ने का आरोप लगाया।
किसे मिली कितनी सीटें?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भी एमवीए को 288 सीटों में से केवल 46 सीटें मिलीं। जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार) को 10 सीटें मिलीं। जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 9.96 फीसदी वोट शेयर से संतोष करना पड़ा. जो कि शिवसेना (शिंदे) के वोट शेयर से 3 फीसदी कम था.