लखनऊ, 27 अगस्त: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ का उद्घाटन समारोह कल, 28 अगस्त, शनिवार को अपरान्हः 4.30 बजे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री डा. महेन्द्र सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ का आयोजन 28 से 31 अगस्त तक ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसमें मॉरीशस, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्विज, एक्सटेम्पोर, सिम्पोजियम, डिबेट, ग्रुप डिस्कशन, प्रोजेक्ट ऑफ कम्युनिटी सर्विसेज एवं फ्लैश ड्रामा आदि कई दिलचस्प प्रतियोगितायें ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी, जिसके माध्यम से छात्रों का ज्ञानवर्धन तो होगा ही, साथ ही वे एक दूसरे की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू होंगे और आपसी समझ भी पनपेगी।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव भावी पीढ़ी को आने वाले वक्त के लिए तैयार हेतु एक क्रान्तिकारी कदम है, जिसके माध्यम से उनमें आने वाले कल के लिए नई समझ पैदा होगी और यही आगे चलकर न्याय, एकता व शान्ति पर आधारित विश्व समाज की आधारशिला बनेगा।