लखनऊ। आज 14 सितंबर को हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेज की विभिन्न शाखाओं में हिन्दी दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मुख्य अतिथि डॉ0 आलोक यादव जी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में राम सिंह यादव (अध्यक्ष, हीरालाल यादव ग्रुप ऑफ कालेजेस), इं0 अनुराग (प्रबन्ध निदेशक), प्राचार्या डॉ0 अनामिका श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ0 चित्रा त्रिपाठी, प्रधानाचार्या प्रतिभा पाण्डेय उपस्थित रहे। डॉ0 संजना मिश्रा, असि0प्रो0 बी0एड0 विभाग एवं सुगम दूबे, असि0प्रो0 डी0एल0एड0 विभाग, शिखा गुप्ता, असि0प्रो0, बी0एससी0 विभाग द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में एम0ए0 की छात्रा स्वाती सिंह द्वारा काव्य पाठ एवं सृष्टि सिंह ने भाषण प्रस्तुत किया गया। कला संकाय की छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति के उपरान्त बी0एड0 की छात्रा द्वारा हिन्दी दिवस पर भाषण एवं डी0एल0एड0 की छात्रा काजल रावत, बी0बी0ए0 की छात्रा अंजली कुमारी एवं जसलीन कौर द्वारा स्वरचित काव्य पाठ की प्रस्तुति हुई। इसी क्रम में हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन में कृषि संकाय द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित कृषि पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हीरालाल यादव बालिका इण्टर कालेज में विदेशी शिक्षा बेहतर अवसर या अपनी संस्कृति से दूरी एवं परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली शीर्षक पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल, बेंती, सरोजनी नगर, लखनऊ में भाषण प्रतियोगिता में वैदिक यज्ञसैनी- प्रथम स्थान, अस्मिता- द्वितीय स्थान, नैन्सी रावत- तृतीय स्थान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के छात्र/छात्राएँ उज्ज्वला कुशवाहा, आयुषी तिवारी, आरोही यादव, अनुकृति सिंह, निमिषा गुप्ता विजयी हुई।
हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल, शाखा- गौरी, सरोजनी नगर, लखनऊ में भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता मे गरिमा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्राची रायजादा, विभागाध्यक्ष बी0एड0 विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन डॉ0 रेखा मिश्रा, हिन्दी विभाग द्वारा किया गया।