लखनऊ। सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन (अ यूनिट ऑफ़ अवध कॉलिजिएट) के परिसर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ बनाया गया। इस अवसर पर काव्य पाठ,वाद-विवाद, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही हिंदी भाषा के महत्व एवं उपयोगिता से परिचित हुए।
अध्यक्ष सर्वजीत सिंह निदेशिका जतिन्दर वालिया सहनिदेशिका डॉ० ब्रह्मजोत कौर ने सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से हिंदी भाषा का सम्मान करने एवं उस पर पर गर्व करने की बात कही। सलाहकार डाॅ० अरविंद प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से हिन्दी के क्षेत्रीय विस्तार एवं उसकी संप्रेषण क्षमता के विषय में चर्चा करते हुए हिंदी भाषा के प्रति आदर का भाव रखने एवं उसके प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए प्रेरित किया।