भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के गुलपुर सेक्टर में भारती क्षेत्र में घुस आए तीन नाबालिग पाकिस्तानी पकड़े गए हैं। पुंछ जिले के चक्कां दा बाग क्षेत्र में शून्य रेखा के पास दबोचे गए तीन में से दो सगे भाई हैं। इनकी पहचान धनयाल मलिक (17) पुत्र मोहम्मद नियाज अली निवासी गांव लस्सीमंग छातरा जिला फरवर्ड कोहटा, अरबाज रहीम (13) पुत्र अब्दुल रहीम और उसका भाई उमर रहीम (9) के रूप में हुई है। तीनों पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में चक्कां दा बाग क्षेत्र में तैनात सेना की गोरखा रेजीमेंट ने अग्रिम चौकी बेगम के पास संदिग्ध हलचल देखी। सेना ने घेराबंदी कर तीन लोगों को दबोचा। पूछताछ की गई तो तीनों ने गलती से इस पार आने की बात कही। बुधवार देर रात तक तीनों नाबालिग सेना के पास ही थे। छानबीन कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह तीनों गलती से आए हैं या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।
सीमावर्ती क्षेत्र से एक युवक को हिरासत में लिया
सीमावर्ती गांव अब्दुल्लियां से एक युवक को सीमा सुरक्षा बल ने हिरासत में लिया है। उसकी पहचान सन्नी (18) पुत्र राठी बिहार के रूप में हुई। सीमा सुरक्षा बलों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस युवक से सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचने पर पूछताछ कर रही है।