दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीते दिनों महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने का ऐलान किया। ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लेकर शनिवार को दिल्ली में एक टाउनहॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल सैकड़ों महिलाओं से बातचीत किए।सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘आज आप सभी को देखकर मेरा एक किलो खून बढ़ गया। अब आपके पास जब एक हजार रुपए आएगा तब आप उसका क्या करेंगी?’ इसपर महिलाओं ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि केजरीवाल समेत सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
गोलगप्पा, पिज्जा खाऊंगी…
एक महिला ने कहा, ‘सर मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद करती हूं जो आपने यह योजना शुरू की… क्योंकि पति जो होते हैं वे पैसों का हिसाब लेते हैं। ऐसे में हमारी जो इच्छाएं होती हैं वह मर जाती हैं, जैसे गोलगप्पा या पिज्जा खाना… तो हम कैसे खाएंगे? तो अब हम हक से बोल सकेंगे कि हमारे भाई ने पैसे दिए हैं, हमारी मर्जी अब हम कहीं भी खर्च करेंगे।’ यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
सूट सिलवाऊंगी
एक दूसरी महिला ने कहा, ‘इससे मैं अपने लिए हर महीने नया सूट सिलवाऊंगी। बढ़िया डिजाइन वाला… और खुश रहूंगी क्योंकि मेरे पति कपड़ों के लिए मुझे पैसे नहीं देते। वह कहते हैं कि तू फालतू की शॉपिंग करती है। मेरे भाई जो मुझे नहीं दे पाते वह आपने मुझे दे दिया। मैं अब आपके नाम का सूट पहना करूंगी।’ इस बात पर भी कार्यक्रम में बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
चप्पल खरीदूंगी
एक और महिला ने कहा, ‘मैं सोशल वर्कर हूं। मुझे चप्पल पहनने का बहुत शौक है। मैं अपने लिए हर महीने एक चप्पल खरीदूंगी और स्लम में जिन बहनों के पास चप्पल नहीं रहता है, मैं उन्हें भी दिलाऊंगी।’
मैंने आपकी सुरक्षा में ड्यूटी की है
कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने केजरीवाल से कहा, ‘जय हिंद सर… इस समय मैं सीबीआई में हूं। जब आपने आंदोलन किया था उस समय मैंने आपकी सुरक्षा में बहुत ड्यूटी की है। सर्दी में हाथ कांपते थे, हथियार नहीं पकड़ पाते थे।’ इसपर केजरीवाल ने कहा, ‘आजकल भी सीबीआई मेरी सुरक्षा में बहुत काम कर रही है।’ इसपर सभी लोग ठहाके लगाने लगे।