भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात दी. मुकाबले का पांचवें और अंतिम दिन बेहद रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में मेजबान टीम महज 120 रन पर सिमट गई. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना ली. शृंखला का पहला मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा था. अब दोनों टीमों के बीच लीड्स (Headingley, Leeds) में तीसरा मैच खेला जाना है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 83, जबकि केएल राहुल ने 129 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से जेम्स एंडरसन को सर्वाधिक 5 विकेट हाथ लगे.
इसके जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दम पर पहली इनिंग में 391 रन बनाए. इसी के साथ मेजबान टीम ने 27 रन की लीड हासिल की. जो रूट ने 18 चौकों की मदद से 180 रन बनाए. यह रूट का इस सीरीज में दूसरा शतक रहा. उनके अलावा जोस बटलर ने 57 रन टीम के खाते में जोड़े. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, जबकि इशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके.
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 27 रन तक टीम ने केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) का विकेट गंवा दिया था. वहीं कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. पुजारा 45 के स्कोर पर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद रहाणे (61) भी चलते बने और यहां से भारत संभल नहीं सका.
भारत 209 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 89 रन की अटूट साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया. शमी ने 56, जबकि बुमराह ने 34 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने 298/8 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए.
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में शुरुआत से ही लड़खड़ा गया. टीम ने 1.4 ओवर तक रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले के रूप में सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. दोनों ही खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद कप्तान जो रूट ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 33 रन से आगे नहीं बढ़ सके.
इंग्लैंड ने 90 के स्कोर तक 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन जोस बटलर ने टिककर बल्लेबाजी शुरू कर दी. ऐसा लग रहा था मुकाबला ड्रॉ की ओर जा रहा है, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड ने 7 गेंदों में अंतिम 3 विकेट गंवाकर भारत को लीड बनाने का मौका दे दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 शिकार किए.